नई द‍िल्‍ली, अप्रैल 23 इन दिनों कई लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहा हैं, खास तौर पर वो लोग जो अक्सर अपने आधार और पैन कार्ड की फोटो कॉपी के प्रति लापरवाह रहते हैं। ऐसे लोगों के आधार और पैन कार्ड के जरिए फ्रॉड लोन ले रहे हैं।

हाल ही में, बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव इस तरह की ठगी के शिकार बन चुके हैं। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव अपने ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी साझा की है कि उनके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है। अभिनेता ने बताया कि उनके पैन कार्ड नंबर का इस्तेमाल करके किसी ने फ्रॉड करके ऑनलाइन लोन लिया है। इस लोन के कारण उनका सिबिल स्कोर भी प्रभावित हुआ है। उन्होंने इसे लेकर क्रेडिट इनफार्मेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के पास शिकायत भी दर्ज कराई है कि वे इससे प्रभावित हुए उनके सिबिल स्कोर पर ध्यान दें

सिबिल स्कोर भी हुआ प्रभावित उन्होंने लिखा कि उनके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल करके उनके नाम पर किसी ने 2,500 रुपये का लोन लिया है। इस फ्रॉड के कारण उनका सिबिल स्कोर भी प्रभावित हुआ है। उन्होंने क्रेडिट इनफार्मेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को टैग करते हुए यह कहा कि वे इस समस्या का निराकरण करें। इससे पहले अभिनेत्री सनी लियोन ने भी आरोप लगाया था कि उनके पैन का इस्तेमाल कर किसी ने 2,000 रुपये का लोन लिया था जिससे उनके क्रेडिट स्कोर पर भी असर पड़ा

Alert: No one else has taken loan on your PAN, check this way

सावधानी से करें पैन का इस्तेमाल पैन कार्ड का ऑनलाइन इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह वेबसाइट और आपका नेटवर्क सुरक्षित है अथवा नहीं। अगर आप किसी को अपने पैन कार्ड की हार्ड कॉपी दे रहे हैं, तो उसपर तारीख लिखकर अपने हस्ताक्षर कर दें और यह भी लिख दें कि आपने किस लिए इस हार्ड कॉपी को जमा किया है

ऐसे चेक करें कि कहीं आपके पैन का नहीं हुआ है गलत इस्तेमाल अपने पैन कार्ड से जुड़े फ्रॉड को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आयकर विभाग की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां जाकर लॉग इन करने के बाद आपको 26AS फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इस फॉर्म के जरिए आप वह सारी हिस्ट्री चेक कर सकते हैं, जहां पर किसी भी वित्तीय लेन-देन के लिए आपके पैन का इस्तेमाल हुआ है। आप इस हिस्ट्री में फ्रॉड को भी चेक कर सकते हैं।

कैसे होती है धोखाधड़ी पैन कार्ड या आधार कार्ड किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग गया तो वह आपके नाम से कर्ज ले सकता है। रकम धोखाधड़ी करने वाले के खाते में ट्रांसफर होगी। लेकिन कर्ज आप के नाम पर चढ़ेगा। ऐसी कोई भी संस्था जहां से लोग उधार लेते हैं, वहां से कर्ज की पूरी जानकारी क्रेडिट ब्यूरो के साथ साझा की जाती है। लोन डिफॉल्ट होने पर जिसके नाम से कर्ज है उसकी क्रेडिट रेटिंग खराब होती है। उसे आगे कोई कर्ज मिलने में दिक्कत आती है। इस तरह की धोखाधड़ी के लिए सबसे पहले पहचान की चोरी की जाती है। कोई धोखेबाज किसी आम इंसान की पर्सनल और फाइनेंसियल जानकारी हासिल करता है। फिर इस जानकारी का इस्तेमाल गलत कामों में होता है यह चोरी आपकी बैंक खाते क्रेडिट कार्ड ईमेल आईडी आधार पैन या यहां तक कि आपके सोशल मीडिया खाते से जुड़ी हो सकती है

Alert: No one else has taken loan on your PAN, check this way

पैन कार्ड के फायदे –

आयकर में हर प्रकार की गड़बडि़यों या दिक्‍कतों से बचाता है यह कार्ड। -आप किसी भी सरकारी या निजी संस्‍था में इस कार्ड को आईडी प्रूफ के रूप में प्रस्‍तुत कर सकते हैं। भारत सरकार द्वारा जारी यह कार्ड हर जगह मान्‍य होता है। सरकारी दफ्तर से लेकर कॉर्पोरेट ऑफिस तक और बस से लेकर ट्रेन तक। – सिर्फ फुल टाइम ही नहीं बल्कि पार्ट टाइम जॉब में भी पैन कार्ड प्रस्‍तुत करने से आपका भुगतान आसान हो जाता है। – यदि आप कहीं पार्ट टाइम बेसिस पर या अस्‍थाई रूप से काम करते हैं तो पैन कार्ड प्रस्‍तुत करने से आप वित्‍तीय वर्ष के अंत में अपना टीडीएस क्‍लेम कर सकते हैं।

Author Profile

Desk
Desk

By Desk

One thought on “एलर्ट : आपके PAN पर किसी और ने तो नहीं लिया Loan, ऐसे करें चेक”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *