टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन के तहत 318 विद्यार्थियों व शिक्षको ने ली तम्बाकु उपयोग नही करने की शपथ।

फलसुण्ड:-
फलसुण्ड तहसील के ग्राम पंचायत स्वामी की ढाणी के राजस्व गांव फुलासर के राजकिय उच्च माघ्यमिक विद्यालय में टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन का आगाज प्रत्योगिता वाद-विवाद प्रत्योगिता द्वारा किया गया। कार्यक्रम के तहत 318 विद्यार्थियों ने अपने जीवन में तम्बाकु पदार्थो के उपयोग नही करने की शपथ ली। हैल्थ कांउसलर सुनील कुमार टाक ने विद्यार्थियों को तम्बाकु के उपयोग नही करने की शपथ दिलवाई तथा तम्बाकु के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे मे विस्तार से बताया तथा इसके उपयोग से होने वाले दुरगामी प्रभाव के बारे में जानकारी दी।

तम्बाकु के उपयोग से गंभीर बिमारियों जैसे केंसर जैसी लाईलाज बिमारियॉं होती है जिसमें मु,ख का केंसर आदि है, जिससे गहरी पीडा का भी सामाना करना पडता है। कार्यक्रम में विद्यालय को तम्बाकु मुक्त घोषित किया गया है।

तथा 100 फिट की दुरी व इसकी परीधी में तम्बाकु का उपयोग व बेचना कानुनी जुर्म है जिसके लिए आर्थिक दण्ड के साथ सजा का प्रावधान किया गया है। प्रधानाचार्य श्री कल्याण सिंह जी ने तम्बाकू के उपयोग न करने की हिदायत दी तथा अपने जीवन में अन्य को तम्बाकु उपयोग न करने की सलाह पर जोर दिया, अपने परिवार में अन्य के द्वारा तम्बाकु के उपयोग करने पर उसे सही सलाह देकर तम्बाकु के उपयोग को रोकने की बात पर जोर दिया।

Author Profile

Sunil Kumar Tak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *