दो पड़ोसियों की जंग, राजस्थान था पहला चैम्पियन, गुजरात पहली बार फाइनल में : GT Vs RR IPL 2022 Final
राजस्थान रॉयल्स दूसरी बार IPL फाइनल खेलेगी. ये टीम आईपीएल के पहले यानी 2008 सीजन में चैम्पियन रही थी. जबकि गुजरात टाइटन्स अपने पहले ही सीजन में फाइनल खेलेगी…
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में चैम्पियन का इंतजार आज (29 मई) को खत्म हो जाएगा. खिताब के लिए आज दो पड़ोसी राज्यों की टीमों गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच टक्कर होगी. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा. मैच में खास बात ये रहेगी कि गुजरात अपने पहले ही सीजन में फाइनल खेलने उतरेगी, जबकि राजस्थान टीम दूसरी बार फाइनल खेलेगी. राजस्थान टीम आईपीएल के पहले यानी 2008 सीजन में चैम्पियन रही थी.
गुजरात की टीम में मैच विनर प्लेयर?
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में उतरने वाली गुजरात टीम में लगभग सभी मैच विनर हैं. सभी ने यह साबित भी किया है. कप्तान हार्दिक खुद भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. डेविड मिलर और राहुल तेवतिया मिडिल ऑर्डर में आकर मोर्चा संभालते हैं. जबकि ओपनिंग में ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला हुआ है. गेंदबाजी में राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन जैसे धुरंधर शामिल हैं.
राजस्थान के लिए एक्स-फैक्टर?
वैसे राजस्थान टीम इस सीजन में वन-मैन आर्मी जोस बटलर के कंधों पर सवार होकर ही चल रही है. बटलर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं और वह 800 से ज्यादा रन बनाने वाले आईपीएल इतिहास के तीसरे प्लेयर भी बन गए हैं. बटलर ने अब तक सीजन में 4 शतक जमाए हैं. इनके अलावा कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमायर और रविचंद्रन अश्विन भी बल्ले से धमाल मचा सकने की ताकत रखते हैं.
राजस्थान रॉयल्स दूसरी बार IPL फाइनल खेलेगी. ये टीम आईपीएल के पहले यानी 2008 सीजन में चैम्पियन रही थी. जबकि गुजरात टाइटन्स अपने पहले ही सीजन में फाइनल खेलेगी…
राजस्थान रॉयल्स स्क्वॉड –
बल्लेबाज/विकेटकीपर- संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल,आर. वेन डेर डुसेन
ऑलराउंडर- रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, अनुनय सिंह, शुभम गढ़वाल, जिमी नीशाम
गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेद मैककॉय, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, नाथन कूल्टर-नाइल,डेरिल मिचेल
गुजरात टाइटन्स स्क्वॉड –
बल्लेबाज/विकेटकीपर- शुभमन गिल, रहमानुल्लाह गुरबाज, अभिनव सदरंगानी, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड
ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, राहुल तेवतिया, डोमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, गुरकीरत सिंह मान, साई सुदर्शन
गेंदबाज- मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, नूर अहमद, आर साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, वरुण आरोन
Author Profile
Latest entries
- इलेक्शनMarch 30, 2024जब पहली बार मिले थे अटल-आडवाणी… ऐसे बनी थी देश की मशहूर सियासी जोड़ी
- इलेक्शनOctober 5, 2023संजय सिंह राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश, अदालत ने ED से पूछा- फोन जब्त तो कस्टडी क्यों चाहिए
- जैसलमेरAugust 28, 2023फलसूण्ड : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में घोटाले का मामला
- इलेक्शनAugust 11, 2023Rajasthan Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस कर्नाटक मॉडल पर लड़ेगी चुनाव, CM गहलोत बोले, इस महीने जारी होगी कैंडिडेट लिस्ट