पीएम-किसान के लाभार्थी के लिए खुशखबरी, इस तारीख तक करा लें ई-केवाईसी का सत्यापन

ByDesk

Jul 20, 2022 #KYC, #PM KISAN

पीएम-किसान योजना के सभी लाभार्थी कृषकों को 31 जुलाई तक ई-केवाईसी सत्यापन कराया जाना अनिवार्य किया गया है ताकि लाभार्थी कृषक को योजनान्तर्गत लाभ सुचारू रूप से मिल सके. ई-केवाईसी के अभाव में कृषकों को आगामी किश्तों से वंचित रहना पड़ सकता है.

जयपुर: पीएम-किसान योजना के सभी लाभार्थी कृषकों को 31 जुलाई तक ई-केवाईसी सत्यापन कराया जाना अनिवार्य किया गया है ताकि लाभार्थी कृषक को योजनान्तर्गत लाभ सुचारू रूप से मिल सके. ई-केवाईसी के अभाव में कृषकों को आगामी किश्तों से वंचित रहना पड़ सकता है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी हो चुकी है. ई-केवाईसी कराना जरूरी है. अगर आपने ई-केवाईसी नहीं कराया तो आपकी जुलाई-अक्टूबर की किस्त अटक सकती है. 

रजिस्ट्रार मुक्तनन्द अग्रवाल ने बताया कि कृषकों को नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आधार कार्ड के द्वारा बायोमेट्रिक प्रणाली से ई-केवाईसी सत्यापन पूर्ण कराना होगा. सभी ई-मित्र केन्द्र पर ई-केवाईसी के लिए शुल्क 15 रुपये प्रति लाभार्थी (कर सहित) निर्धारित किया गया है. आगामी किश्तों का लाभ ई-केवाईसी पूर्ण होने पर ही मिलेगा.

इसलिए जरूरी है ई-केवाईसी 

पीएम किसान में फर्जीवाड़े को रोकने की मुहिम के तहत, ई-केवाईसी करना अनिवार्य बना दिया गया है. इस बार ई-केवाईसी और गांव-गांव सत्यापन के चलते इसमें देरी हो रही है. बता दें कि, पीएम किसान सम्मान निधि के तह केंद्र सरकार हर साल 6000 रुपये 2000-2000 की तीन किस्तों में किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर करती है. योजना के तहत अब तक सरकार 10 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. 

ऐसे  अपडेट करें ई केवाईसी

– सबसे पहले आपको pmkisan.gov.in पर जाना होगा. 

फिर आपको पोर्टल के होमपेज पर ई-केवाईसी का ऑप्शन मिलेगा. 

इसमें आपको अपना आधार नंबर डालकर इंटर बटन पर क्लिक करना होगा. 

– अप आपको अपने आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर को इंटर करना होगा.

फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक चार अंको का ओटीपी नंबर आएगा. इसे दिए गए बॉक्स में फिल करें.

 इसके बाद एक बार फिर से आपको आधार ऑथेंटिकेशन करना होगा. जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक 6 अंकों का ओटीपी आएगा. इसे सबमिट करें. 

इसके बाद ओटीपी सबमिट करते ही आपका ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा. अगर आपका केवाईसी पूरा नहीं होता तो आपकी स्क्रीन पर इनवैलिड लिख कर आ जाएगा. ऐसी स्थिति में आप आधार सेवा केंद्र जाकर सहायता ले सकते हैं. अगर आपका केवाईसी पहले ही हो गया है तो ई-केवाईसी आलरेडी डन का मैसेज आ जाएगा. यानी आपका केवाईसी अपडेट हो चुका है.

Author Profile

Desk
Desk

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *