रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia Ukraine War) तेज होती जा रही है. तेजी से बदल रही परिस्थितियों में भारत के स्टैंड पर चर्चा करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में हाई लेवल मीटिंग चल रही है.

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच तेज होती जंग (Russia Ukraine War) के बीच हालात खराब हो रहे हैं. जिसका असर अब भारत समेत दुनिया के बाकी देशों पर भी पड़ने लगा है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने तत्काल बुलाई हाई लेवल मीटिंग, ले सकते हैं बड़ा फैसला यूक्रेन संकट पर
चल रही हाई लेवल मीटिंग
बदली परिस्थितियों में भारत के स्टैंड पर चर्चा करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की लीडरशिप में हाई लेवल मीटिंग चल रही है. इस बैठक में तीनों सेनाओं के अध्यक्षों समेत आला अधिकारी और मंत्री शामिल हैं.
यूक्रेन में फंसे हैं 20 हजार भारतीय
बता दें कि यूक्रेन में भारत के करीब 20 हजार नागरिक फंसे हुए हैं. इनमें से 18 हजार स्टूडेंट्स हैं, जो वहां पर मेडिकल की पढ़ाई करने गए हुए हैं. भारत के लिए अपने इन नागरिकों की सुरक्षा अहम है. वह रूस और यूक्रेन सरकारों से तालमेल बनाते हुए फंसे हुए नागरिकों को निकालने की कोशिश कर रहा है. फिलहाल 2 बैच में करीब 600 स्टूडेंट्स यूक्रेन से निकाल लिए गए हैं.
भारत का रुख रहा है अब तक न्यूट्रल
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे इस घमासान (Russia Ukraine War) में अब तक भारत का रुख न्यूट्रल बना हुआ है. हालांकि अमेरिका और ब्रिटेन समेत पश्चिमी देश भारत पर रूस के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बनाए हुए हैं. लेकिन रूस के साथ अपने विशेष संंबंधों को देखते हुए भारत ने इस मामले में रणनीतिक खामोशी ओढ़ रखी है और साफ कर दिया है कि यह मामला जंग के बजाय आपसी बातचीत से ही हल होना चाहिए.
प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के नेता वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी बात की है. भारत ने तनाव कम करने के लिए बातचीत का आह्वान किया है.
Author Profile

Latest entries
Helath & CareAugust 10, 2025वर्षों से रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए निः शुल्क राम रसोड़ा लगा रहे – समाजसेवी अमराराम
इलेक्शनSeptember 12, 2024‘सीक्रेट बैलेट करा लें, दिमाग के दरवाजे खुल जाएंगे…’, राहुल गांधी के बयान पर बोले LG मनोज सिन्हा
इलेक्शनSeptember 12, 2024टेरर फंडिंग के आरोपी इंजीनियर राशिद के चुनाव प्रचार से किसे फायदा किसे होगा नुकसान? AIP पार्टी जम्मू-कश्मीर में बनेगी गेमचेंजर?
खेल जगतJune 29, 2024IND vs SA Final Live: भारत ने फाइनल में जीता टॉस, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग चुनी
[…] यूक्रेन संकट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ब… […]