Russia Ukraine Talks in Belarus: रूस जारी जंग के बीच यूक्रेन बातचीत से इसका हल निकालने के लिए तैयार हो गया है. अब दोनों देश के प्रतिनिधिमंडल बेलारूस की सीमा पर बातचीत करेंगे.
यूक्रेन संकट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, ले सकते हैं बड़ा फैसला

कीवः रूस के सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव के पास पहुंच गए हैं. ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने पुष्टि की है कि एक प्रतिनिधिमंडल रूसी अधिकारियों से मुलाकात करेगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के कार्यालय ने टेलीग्राम ऐप पर कहा कि दोनों पक्ष बेलारूस की सीमा पर एक अनिर्दिष्ट स्थान पर मुलाकात करेंगे. राष्ट्रपति कार्यालय ने बैठक का कोई निर्धारित समय नहीं बताया. रूस ने रविवार को घोषणा की कि उसका एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए बेलारूस रवाना हो गया है, जिसके कुछ घंटे बाद यूक्रेन की ओर से यह प्रतिक्रिया आई है.
यूक्रेन ने पहले खारिज कर दिया था बातचीत का प्रस्ताव
यूक्रेन के अधिकारियों ने पहले इस प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि वार्ता बेलारूस के बजाय कहीं और होनी चाहिए क्योंकि रूस ने बेलारूस में भारी संख्या में सैनिकों को तैनात कर रखा है. इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी परमाणु प्रतिरोधी बलों को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया. उन्होंने नाटो में शामिल देशों के ‘आक्रामक बयानों’ के जवाब में यह आदेश दिया है.
पुतिन ने रख दी थी अजीब शर्त
यूक्रेन से बातचीत को तैयार हो चुके रूसी राष्ट्रपति ने कल शनिवार को एक ऐसी शर्त रख दी थी जिससे पूरी दुनिया में हलच मच गई थी. पुतिन ने कहा था कि अगर जंग रोकनी है और बातचीत की टेबल पर आना है तो यूक्रेन की मौजूदा सरकार को हटाया जाए और सेना को अपने हाथ में कमान लेनी होगी. पुतिन ने कहा था कि हम यूक्रेन में आतंकियों से लड़ रहे हैं. उन्होंने यूक्रेन की सरकार को ड्रग्स के आदी और नाजी समर्थक करार दिया था. उन्होंने सेना से अपील करते हुए कहा था कि मौजूदा सरकार को हटाकर आर्मी को देश की कमान संभालनी चाहिए.
पुतिन के खिलाफ यूरोपियन यूनियन की सख्ती
यूक्रेन पर रूसी हमले से नाराज यरोपियन यूनियन (EU) ने राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर ली है. एफएपी के मुताबिक यूरोप में मौजूद पुतिन से जुड़ी संपत्तियों को फ्रीज किया जा सकता है. लग्जमबर्ग के विदेश मंत्री ने कहा कि 27 सदस्य देशों वाला EU पुतिन और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की संपत्तियां फ्रीज करने के बेहद करीब है.
रूस के प्रस्ताव के बाद बेलारूस बॉर्डर पर होगी चर्चा, आखिर बातचीत को राजी हुआ यूक्रेन
Author Profile

Latest entries
Helath & CareAugust 10, 2025वर्षों से रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए निः शुल्क राम रसोड़ा लगा रहे – समाजसेवी अमराराम
इलेक्शनSeptember 12, 2024‘सीक्रेट बैलेट करा लें, दिमाग के दरवाजे खुल जाएंगे…’, राहुल गांधी के बयान पर बोले LG मनोज सिन्हा
इलेक्शनSeptember 12, 2024टेरर फंडिंग के आरोपी इंजीनियर राशिद के चुनाव प्रचार से किसे फायदा किसे होगा नुकसान? AIP पार्टी जम्मू-कश्मीर में बनेगी गेमचेंजर?
खेल जगतJune 29, 2024IND vs SA Final Live: भारत ने फाइनल में जीता टॉस, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग चुनी