
रीयल हीरो
जैसलमेर के फलसुंड में स्कूल बस पलटने से घायल चीखते चिलाते खून से लथपथ बच्चो को अपनी निजी गाड़ी से 150 किमी दूर एम्स जोधपुर इमरजेंसी तक मात्र 58 मिनटों में पहुंचाने वाले रीयल हीरो फलसुंड के सरपंच रतन सिंह जोधा।
धन्य हो आपके माता पिता को
फलसूंड के निजी स्कूल की स्कूल बस दुर्घटना में घायल हुए मासूम घायलों को त्वरित गति से एम्स हॉस्पिटल जोधपुर पहुंचा ईलाज करवाकर मानवता का परिचय देकर वीडियो बनाने के बजाय समाज को एक दिशा देने के लिए कोटि कोटि धन्यवाद ।
सरपंच: रतन सिंह जी जोधा
सुभेच्छु: Om prakash garg

फलसूंड सरपंच रतन सिंह जी जोधा ने अपनी जान को दांव पर लगाकर 150 किलोमीटर की दूरी महज 1 घंटे में पार की और 5 बच्चे जो सीरियस थे उनको अपनी निजी गाड़ी में जोधपुर एम्स हॉस्पिटल पहुंचाया और उनकी जान बचाई तमाम हॉस्पिटल प्रशासन के सहयोग से 20 बच्चों का पूर्ण तरीके से ट्रीटमेंट करवाया मैं धन्यवाद देना चाहता हूं उन सब महापुरुषों का और पुलिस प्रशासन का हॉस्पिटल प्रशासन का जिसने पूर्ण रूप से सहयोग किया और इस दुखद घड़ी में इंसानियत दिखाई
इस चेहरे की मुस्कान को हमेशा बरकरार रखना
मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने जैसलमेर व जोधपुर जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि घायल बच्चों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। इस पर जिला कलेक्टर व संभागीय आयुक्त घायल बच्चों की कुशल क्षेम पूछने एम्स पहुंचे। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराना व संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने बस दुर्घटना में घायल हुए बच्चों की कुशल क्षेम जानी।
Author Profile
Latest entries
इलेक्शनMarch 30, 2024जब पहली बार मिले थे अटल-आडवाणी… ऐसे बनी थी देश की मशहूर सियासी जोड़ी
इलेक्शनOctober 5, 2023संजय सिंह राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश, अदालत ने ED से पूछा- फोन जब्त तो कस्टडी क्यों चाहिए
जैसलमेरAugust 28, 2023फलसूण्ड : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में घोटाले का मामला
इलेक्शनAugust 11, 2023Rajasthan Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस कर्नाटक मॉडल पर लड़ेगी चुनाव, CM गहलोत बोले, इस महीने जारी होगी कैंडिडेट लिस्ट