Commercial LPG cylinder prices hike: इस बार भी कमर्शियल (Commercial) सिलेंडर के दाम में बढोतरी की गई है. 19 Kg वाला एलपीजी सिलेंडर 1 मार्च यानी आज से दिल्ली में 1907 रुपये के बजाय 2012 रुपये में मिलेगा

नई दिल्ली: यूक्रेन-रूस के युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के बीच 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए. सिलेंडर के रेट में 105 रुपये का बड़ा इजाफा हुआ है. यह इजाफा कमर्शियल सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) में किया गया है.

5 Kg वाले सिलेंडर के बढ़े दाम
इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में आज मंगलवार से 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,012 रुपये हो जाएगी. वहीं 5 किलो के सिलेंडर की कीमत में भी 27 रुपये का इजाफा हुआ है. अब दिल्ली में 5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 569 रुपये होगी.

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट नहीं बढ़े
फिलहाल कच्चे तेल की कीमतें 102 डॉलर प्रति बैरल के पार चली गई हैं. यही वजह है कि कामर्शियल सिलेंडर की कीमतों में अच्छा-खासा बदलाव हुआ है. आपको बता दें कि अक्टूबर 2021 से एक फरवरी 2022 के बीच कामर्शियल सिलेंडर के दाम 170 रुपये बढ़े हैं. आपको बताते चलें कि 6 अक्टूबर 2021 के बाद से घरेलू एलपीजी सिलेंडर न तो सस्ता हुआ है और न ही महंगा. यानी घरेलू सिलेंडर के दाम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है


देश में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एलपीजी सिलेंडर के दाम मासिक रूप से संशोधित किए जाते हैं. इससे पहले नेशनल ऑयल डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों ने 1 फरवरी को 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती की थी.


कामर्शियल सिलेंडर के दाम 105 रुपये बढ़ें
इस बार भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढोतरी की गई है.19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 मार्च यानी आज से अब दिल्ली में 1907 रुपये के बजाय 2012 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में अब 1987 रुपये के बजाय 2095 रुपये में मिलेगा. वहीं मुंबई में इसकी कीमत अब 1857 से बढ़कर 1963 रुपये हो गई है.

(ANI इनपुट के साथ)

Author Profile

Desk
Desk

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *