Baramulla Encounter Update: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 24 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक चली मुठभेड़ अब खत्म हो चुकी है. मौके से तीन आतंकियों का शव कब्जे में लिया गया है.

Baramulla Encounter latest Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू दौरे से पहले कई आतंकी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इन घटनाओं 24 घंटे से भी ज्यादा देर तक चला बारामूला एनकाउंटर भी शामिल है. आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को ऑपरेशन बारामूला में बड़ी सफलता मिली है. तीन आतंकियों का खात्मा कर सुरक्षाबलों ने इस एनकाउंटर को सफलतापूर्वक खत्म किया है.

तीन आतंकवादियों के शव बरामद

कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ एक दिन से भी ज्यादा चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकी गिरोह के कुख्यात कमांडर मोहम्मद यूसुफ कांट्रो, हिलाल शेख हंजाला और फैसल डार को मार गिराया है. यूसुफ और हिलाल को सुरक्षाबलों ने कल गुरुवार को ही मार गिराया था. फैसल के मरने की पुष्टि आज हुई है. मौके से तीन आतंकवादियों के शव बरामद किए गए हैं. कश्मीज जोन पुलिस ने एनकाउंट के खत्म होने की जानकारी ट्वीट कर दी है. 

कांट्रो का सफाया लश्कर के लिए बड़ा झटका

Baramulla Encounter: 24 घंटे से ज्यादा चली मुठभेड़, 3 आतंकियों का सफाया

बता दें कि मोहम्मद यूसुफ कांट्रो घाटी में सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाला आतंकी था. जिसका मारा जाना लश्कर के लिए बड़ा झटका है. कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने जी न्यूज को बताया कि कांट्रो नागरिकों की कई हत्याओं और सुरक्षाबलों पर हमलों में शामिल था. वह हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ, उसके भाई, सेना के एक जवान और बडगाम जिले में मारे गए एक नागरिक की हत्या का भी जिम्मेदार था. आईजीपी ने कहा कि कांट्रो का मारा जाना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी है.

24 अप्रैल को पीएम मोदी का दौरा

24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर, पीएम मोदी एक सभा को संबोधित करने के लिए सांबा के पाली गांव का दौरा करने वाले हैं. तत्कालीन राज्य के विशेष दर्जे को समाप्त करने और अगस्त 2019 में इसके विभाजन के बाद से सीमाओं के अलावा यह उनकी जम्मू-कश्मीर की पहली यात्रा होगी. प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. पीएम मोदी रविवार को पंचायती राज के मौके पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता करेंगे.

Author Profile

Desk
Desk

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *