Russia Ukraine War live Updates: रूस-यूक्रेन सीमा पर घटनाक्रम आज गुरुवार को बहुत तेजी से बदल रहे हैं. यूक्रेन में रूस ने सैन्य कार्रवाई की शुरुआत कर दी है. अब यूक्रेन और रूस की तरफ से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. तो वहीं तमाम दावों के बीच यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी सेना के घुसने की खबर भी सामने आई. इसके अलावा यूक्रेन के आसमान पर पुतिन के हेलीकॉप्टरों का मंडराना भी चिंता बढ़ाने वाला है.

हाइलाइट्स
रूसी हमले में सात की मौत, 9 जख्मी
मिसाइल हमलों के बाद रूस के टैंक भी यूक्रेन में घुसे
यूक्रेन का दावा- मारे 50 रूसी सैनिक
यूक्रेन के राजदूत ने पीएम मोदी से मदद मांगी
बता दें कि हमले की शुरुआत यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में धमाके से हुई. फिलहाल यूक्रेन मे दूसरे देशों के साथ-साथ पीएम मोदी से भी मदद मांगी है. वहीं अमेरिका ने रूस को चेताया है. चीन ने मामले को शांति से सुलझाने की गुजारिश की है.
UN में रूस ने हमले पर अपना पक्ष भी रखा है. इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा घोषित विशेष अभियान यूक्रेन के लोगों की रक्षा के लिए हैं, जो वर्षों से पीड़ित हैं. हमारा लक्ष्य यूक्रेन को नरसंहार से मुक्त करना है.
यूक्रेन संकट पर MEA की प्रेस कांफ्रेंस
विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वहां से सुरक्षित लेकर आना. वहीं मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी कुछ देर में रूस के राष्ट्रपति पुतिन से भी इस बारे में बात करेंगे.

यूक्रेन संकट पर पोलैंड के राजदूत ने कहा- रूस ग्लोबल शांति के लिए खतरा
यूक्रेन संकट को लेकर भारत में पोलैंड के राजदूत एडम बुरकाउस्की ने आज तक से ख़ास बातचीत की. उन्होंने कहा कि रूस का रुख बेहद आक्रामक है, हम यूक्रेन के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि रूस इस समय वैश्विक शांति के लिए बड़ा खतरा बन चुका है
यूक्रेन के राष्ट्रपति का ट्वीट- चेरनोबिल पर कब्जा करना चाह रही रूसी सेना
यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने एक ट्वीट में कहा है कि रूस, चेरनोबिल को जब्त करने की कोशिश कर रहा है. 1986 की त्रासदी को दोहराया न जाए सके इसके लिए हमारे जवान अपनी जान लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह पूरे यूरोप के खिलाफ युद्ध की घोषणा है

G-7 से अमेरिका के राष्ट्रपति ने की बात
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन संकट पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक की. इसके अलावा उन्होंने मौजूदा हालात को लेकर G-7 भी बात की है
परमाणु पावर प्लांट पर कब्जे की रूसी कोशिश: यूक्रेन
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट कर दावा किया है कि रूस उनके चेरनोबिल परमाणु पावर प्लांट पर कब्जे की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा है कि हम रूस को रोकने के लिए जान दे रहे हैं
रूस-यूक्रेन युद्ध: आज रात 9:15 बजे भारत के विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
रूस-यूक्रेन मामले पर आज रात 9:15 बजे विदेश मंत्रालय प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इससे पहले यूक्रेन के हालात पर शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट कमेटी के साथ बैठक की. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल और गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहे
यूक्रेन की राजधानी कीव को सुबह तक घेरने की कोशिश: सूत्र
यूक्रेन पर हमलावर रूस सुनियोजित रणनीति के तहत आगे बढ़ता जा रहा है. नई खबर यह है कि शुक्रवार सुबह तक रूसी सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव को पूरी तरह घेर लेंगे. कीव तक जरूरी सामान न पहुंचने देने की भी रणनीति चल रही है
रूसी सेना का दावा- यूक्रेन के 70 सैन्य ठिकाने तबाह किये
यूक्रेन में कार्रवाई को लेकर रूस की सेना का दावा है कि उसने यूक्रेन के 70 सैन्य ठिकाने तबाह कर दिए हैं. वहीं जानकारी आ रही है कि कीव के पास अभी भी लड़ाई जारी है. एयरबेस पर कब्जे को लेकर रूसी सेना से लड़ाई जारी है
रूसी नागरिकों को पुतिन की ये चेतावनी
रूस-यूक्रेन के युद्ध के बीच रूस की ओर से चेतावनी जारी की गयी है. जिसमें देश में युद्ध विरोधी प्रदर्शनों में शामिल होने के खिलाफ नागरिकों को चेतावनी दी है. रूस ने सीधे तौर पर नागरिकों को इस तरह की गतिविधियों में शामिल होने से चेताया है
हम पुतिन विरोधी गठबंधन बना रहे हैं: यूक्रेन के राष्ट्रपति
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ऑस्ट्रिया, जर्मनी और फ़्रांस से बात चीत की है. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि हम पुतिन विरोधी गठबंधन बना रहे हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक जेलेंस्की ने टर्की से भी बातचीत की है
यूक्रेन का दावा- रूस के 6 एयरक्राफ्ट और 2 हेलीकॉप्टर मार गिराए
यूक्रेन की तरफ से भी तमाम दावे किये जा रहे हैं. जिसमें यूक्रेन का कहना है कि उसने दुश्मन देश के 6 एयरक्राफ्ट और 2 हेलीकॉप्टर मार गिराए हैं
कीव के पास यूक्रेन का सैन्य विमान क्रैश
यूक्रेन की राजधानी कीव के पास Ukraine का एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस विमान में 14 लोग सवार थे
यूक्रेन का दावा- मार गिराए रूस के दो हेलीकॉप्टर
यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग के बीच यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है. यूक्रेन गोस्टोमेल में दो हेलीकॉप्टर मार गिराने का दावा कर रहा है
कीव में घुसी रूसी सेना, 30 से ज्यादा हवाई हमले
उत्तरी कीव में रूसी सेना के घुसने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक रूस ने इस दौरान 30 से ज्यादा हवाई हमले किये हैं
रूस ने ओडेसा के तट पर किया हमला, 18 लोग मारे गए
यूक्रेन के शहर ओडेसा में रूसी नौसैनिकों के घुसने की खबर है. बताया जा रहा है कि रूस ने ओडेसा के तट पर हमला कर दिया है. जिसमें 18 लोगों के मारे जाने की खबर है
कीव में होस्टोमेल एयरपोर्ट पर भारी हमला
कीव में होस्टोमेल एयरपोर्ट पर भारी हमले की खबर है. ऐसे में एक वीडियो भी सामने आ रहा है जोकि चिंता को बढ़ाने वाला है
कीव की तरफ बढ़ रही रूसी सेना
कीव की तरफ रूसी सेना तेजी से बढ़ रही है. इसी बीच नाटो के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक नाटो का कहना है कि 100 से ज्यादा लड़ाकू विमान हाई अलर्ट पर हैं. इसके अलावा 120 जंगी जहाज भी तैनात हैं. नाटो का कहना है कि जो भी जरुरी होगा, हम करेंगे
यूक्रेन का दावा- रूस के 2 सैनिक बनाए गए बंधक
यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने दो रूसी सैनिकों को पकड़ लिया है. दावे को लेकर यूक्रेन ने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें दो सैनिक बंधक बनाए गए हैं

यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी करेंगे बैठक
यूक्रेन संकट को लेकर अब पीएम मोदी बैठक करेंगे. बताया जा रहा है कि यूपी से लौटने के बाद पीएम यह बैठक करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और विदेश मंत्री समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे
कीव में पांच मिनट के अंदर सुनाई दी चार धमाकों की गूंज
रूसी सेना ने यूक्रेन पर कार्रवाई तेज कर दी है. ताजा जानकारी के मुताबिक कीव में पांच मिनट के अंदर चार बड़े धमाके हुए हैं
Author Profile

Latest entries
इलेक्शनSeptember 12, 2024‘सीक्रेट बैलेट करा लें, दिमाग के दरवाजे खुल जाएंगे…’, राहुल गांधी के बयान पर बोले LG मनोज सिन्हा
इलेक्शनSeptember 12, 2024टेरर फंडिंग के आरोपी इंजीनियर राशिद के चुनाव प्रचार से किसे फायदा किसे होगा नुकसान? AIP पार्टी जम्मू-कश्मीर में बनेगी गेमचेंजर?
खेल जगतJune 29, 2024IND vs SA Final Live: भारत ने फाइनल में जीता टॉस, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग चुनी
UncategorizedMarch 30, 2024जब पहली बार मिले थे अटल-आडवाणी… ऐसे बनी थी देश की मशहूर सियासी जोड़ी