Ashok Gehlot – Vasundhara Raje : राजस्थान में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है. इसी बीच जयपुर से बड़ी खबर आ रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव हो गए, साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Ashok Gehlot – Vasundhara Raje : राजस्थान में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है. इसी बीच जयपुर से बड़ी खबर आ रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव हो गए, साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं. मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं. डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा. आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.
पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 4, 2023
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं. जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएँ और सावधानी बरतें.
कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 4, 2023
चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं। जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएँ और सावधानी बरतें।
जहां मुख्यमंत्री पिछले दिनों प्रदेश के सातों संभाग के दौरे पर थे, इसके साथ ही तो वहीं वसुंधरा राजे पिछले दिनों भाजपा कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने पहुंची थी, जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मुलाकात की थी.
Author Profile

Latest entries
Helath & CareAugust 10, 2025वर्षों से रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए निः शुल्क राम रसोड़ा लगा रहे – समाजसेवी अमराराम
इलेक्शनSeptember 12, 2024‘सीक्रेट बैलेट करा लें, दिमाग के दरवाजे खुल जाएंगे…’, राहुल गांधी के बयान पर बोले LG मनोज सिन्हा
इलेक्शनSeptember 12, 2024टेरर फंडिंग के आरोपी इंजीनियर राशिद के चुनाव प्रचार से किसे फायदा किसे होगा नुकसान? AIP पार्टी जम्मू-कश्मीर में बनेगी गेमचेंजर?
खेल जगतJune 29, 2024IND vs SA Final Live: भारत ने फाइनल में जीता टॉस, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग चुनी