G-7 Summit: जापान में होने जा रही जी-7 समिट में शामिल होने के लिए पीएम मोदी जापान रवाना हो गए हैं. भारत जी-7 का सदस्य नहीं है इसके बावजूद जापानी पीएम के आमंत्रण पर मोदी हिरोशिमा जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा के दौरान जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया भी जाएंगे.
PM Modi Japan Papua new guinea Australia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) G-7 समेत कुछ प्रमुख बहुपक्षीय शिखर सम्मेलनों में भाग लेने के लिए जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर रवाना हो गए हैं. इस दौरान वो 40 से अधिक कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं. पीएम मोदी ने अपने इस अधिकारिक दौरे को लेकर किए गए ट्वीट में विस्तार से जानकारी दी है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi departs from Delhi for Hiroshima, Japan.
— ANI (@ANI) May 19, 2023
He will attend the #G7Summit under the Japanese Presidency at the invitation of Fumio Kishida, Prime Minister of Japan, there. pic.twitter.com/K1dYOB8MC2
पीएम मोदी ने कहा, ‘हिरोशिमा में होने जा रहा जी7 शिखर सम्मेलन विविध वैश्विक पर विचारों के स्वस्थ आदान-प्रदान की प्रतीक्षा कर रहा है. जापान यात्रा के बाद पापुआ न्यू गिनी में FIPIC समिट है, जो बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है. वहां सतत विकास, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य देखभाल और अन्य जैसे विषयों पर प्रोडक्टिव और सकारात्मत बातचीत होगी. मैं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में रहूंगा, जहां मैं अपने मित्र और ऑस्ट्रेलिया के पीएम के साथ बातचीत करूंगा. यह यात्रा भारत-ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती को और मजबूत करेगी.’
जापान से शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के न्योते पर गए हैं. जापान, जी-7 समूह के मौजूदा अध्यक्ष के रूप में इसके शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है और भारत को इसमें अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है.
G-7 में इन मुद्दों पर चर्चा
जी-7 समूह की बैठक में प्राथमिकताओं से जुड़े कई विषयों पर चर्चा होगी, जिसमें सम्पर्क बढ़ाने, सुरक्षा, परमाणु निरस्त्रीकरण, आर्थिक सुरक्षा, क्षेत्रीय मुद्दे, जलवायु परिवर्तन, खाद्य एवं स्वास्थ्य तथा विकास के अलावा डिजिटलीकरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे मुद्दे शामिल हैं.
भारत तीन औपचारिक सत्र में हिस्सा लेगा, जिसमें प्रथम दो सत्र 20 मई को और तीसरा सत्र 21 मई को आयोजित किया जाएगा. प्रथम दो सत्र के विषय खाद्य एवं स्वास्थ्य और लैंगिक समानता तथा जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण होंगे. वहीं, शांतिपूर्ण, टिकाऊ एवं प्रगतिशील विश्व जैसे विषयों को तीसरे सत्र में शामिल किया गया है.
जापान में पीएम मोदी का संभावित कार्यक्रम-
हिरोशिमा के स्थानीय समय के मुताबिक पीएम मोदी शुक्रवार 19 मई की रात 8 बजे (भारतीय समय के मुताबिक शाम 16:30 बजे) जापान में लैंड करेंगे. हिरोशिमा के स्थानीय समय के मुताबिक शनिवार 20 मई की सुबह 08.30 बजे पीएम मोदी महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण (भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:00 बजे) होगा. भारतीय समय के मुताबिक सुबह 07:30 बजे जापान के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी. इसके बाद सुबह 11 बजे पीएम मोदी G7 शिखर सम्मेलन स्थल पर पहुंचेगे. इसके बाद लगातार जी-7 की बैठकें होंगी.
जापान के हिरोशिमा में इसी हफ्ते क्वाड समूह के नेताओं की बैठक होने की संभावना है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज हिस्सा लेंगे. हालांकि, अमेरिका में उत्पन्न आर्थिक संकट का समाधान करने के लिए बाइडेन के अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा स्थगित करने के बाद सिडनी में प्रस्तावित क्वाड देशों के नेताओं की बैठक रद्द कर दी गई है.
वैश्विक हालातों पर PM मोदी का महामंथन
प्रधानमंत्री मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर जापान के प्रधानमंत्री और कुछ अन्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. जापान के प्रधानमंत्री किशिदा के साथ प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय वार्ता में आर्थिक मामलों सहित अन्य विषयों पर चर्चा होगी.
गौरतलब है कि किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी की यह पहली यात्रा होगी. 2014 में स्थापित किए गए FIPIC में भारत और 14 प्रशांत द्वीप देश शामिल हैं – जिनमें फिजी, पापुआ न्यू गिनी, टोंगा, तुवालु, किरिबाती, समोआ, वानुअतु, नीयू, फेडरेटेड स्टेट्स ऑफ माइक्रोनेशिया, रिपब्लिक ऑफ मार्शल आइलैंड्स, कुक आइलैंड्स, पलाऊ, नाउरू और सोलोमन द्वीप सम्मिलित हैं.
मोरेस्बी में प्रधानमंत्री मोदी पापुआ न्यू गिनी के नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी का फिजी के प्रधानमंत्री रोबुका से मिलने का भी कार्यक्रम है. ऑस्ट्रेलिया की अपनी यात्रा के दौरान मोदी 24 मई को वहां(आस्ट्रेलिया) के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 23 मई को सिडनी में एक सामुदायिक कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और प्रमुख कारोबारियों के साथ बातचीत करेंगे तथा भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे.
Author Profile
Latest entries
- इलेक्शनSeptember 12, 2024‘सीक्रेट बैलेट करा लें, दिमाग के दरवाजे खुल जाएंगे…’, राहुल गांधी के बयान पर बोले LG मनोज सिन्हा
- इलेक्शनSeptember 12, 2024टेरर फंडिंग के आरोपी इंजीनियर राशिद के चुनाव प्रचार से किसे फायदा किसे होगा नुकसान? AIP पार्टी जम्मू-कश्मीर में बनेगी गेमचेंजर?
- खेल जगतJune 29, 2024IND vs SA Final Live: भारत ने फाइनल में जीता टॉस, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग चुनी
- UncategorizedMarch 30, 2024जब पहली बार मिले थे अटल-आडवाणी… ऐसे बनी थी देश की मशहूर सियासी जोड़ी