वाद- विवाद व पोस्टर प्रत्योगिता हेतु मांगे आवेदन पत्र 14 जुलाई को कार्यक्रम का आयोजन।

फलसुण्ड:-
फलसुण्ड ग्राम पंचायत के ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता, पेयजल एंव पोषण समिति फलसुण्ड ने टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन का आगाज किया है समिति के अध्यक्ष उषा जीनगर बताया की 14 जुलाई 2023 को टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रत्योगिता का आयोजन रखा गया है जिनमें वाद- विवाद व पोस्टर प्रत्योगिता के साथ खो-खो खेल प्रत्योगिता का आयोजन किया जायेगा। विजेता प्रतिभागियों को खण्ड स्तर पर द्वितिय लेवल हेतु नामांकित किया जायेगा तथा विजेता को जिला स्तर पर होने वाली प्रत्योगिता में प्रथम, द्वितिय, तृतिय स्तर पर रहने पर विजेता प्रतिभागी को जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। सचिव आशा व समिति सदस्य सुनील कुमार टाक, श्री अर्जुन कुमावत व जगदीश जीनगर को आवेदन पत्र जमा करवाये जा सकते है।
Author Profile
Latest entries
इलेक्शनOctober 26, 2025पीएम मोदी ने छठ महापर्व पर दी शुभकामनाएं, आज ‘मन की बात’ की बात में जानिए और क्या कहा
जैसलमेरJuly 11, 2023तम्बाकु उपयोग की लत जीवन मे विनाश को न्यौता – सुनील टाक
जैसलमेरJuly 11, 2023ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता, पेयजल एंव पोषण समिति फलसुण्ड ने किया टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन का आगाज।
क्राइमJuly 11, 2023तम्बाकु उपयोग की लत जीवन मे रोग – बिमारियों व क्लेश को न्योता देना – सुनील टाक
