Rajasthan Free Mobile Yojana List:- आप लोग जानते ही होंगे कि राजस्थान सरकार अपने राज्य की 1.35 करोड़ चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया और जनाधार कार्ड धारक महिलाओं को राजस्थान फ्री मोबाइल योजना के माध्यम से मोबाइल फोन देने जा रही है। यह मोबाइल फोन जल्द ही अगस्त 2023 के में देने शुरू किए जाएंगे। इस साल इस लिस्ट के माध्यम से 30 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे और शेष बची महिलाओं को अगले 2 सालों तक स्मार्टफोन बांटने का काम किया जाएगा। जिसके लिए सरकार द्वारा Rajasthan Free Mobile Yojana List जारी की जाएगी। जिन महिलाओं का नाम इस लिस्ट में होगा उन्हें इस योजना के तहत बिल्कुल निशुल्क मोबाइल (Smart Phone) मिलेंगे।‌

अगर आप भी राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में अपना नाम देखना चाहती हैं तो आप हमारा यह लेख अवश्य पढ़ें। क्योंकि हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से इस लिस्ट में नाम जांचने की बहुत ही सरल प्रक्रिया बताने जा रहे हैं। जिसके माध्यम से आप यह पता लगा सकती हैं कि‌ इस लिस्ट में आपका नाम है या नहीं।

Rajasthan Free Mobile Yojana List

Rajasthan Free Mobile Yojana List 2023

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट के माध्यम से राजस्थान की 1.35 करोड़ चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया और जनाधार कार्ड धारक महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। यह स्मार्टफोन‌ (Mobile) लाभार्थी महिलाओं को बिल्कुल निशुल्क दिए जाएंगे जिनमें 3 साल के लिए निशुल्क इंटरनेट सेवा, कॉलिंग और मैसेज की सुविधा दी जाएगी। इस लिस्ट के माध्यम से प्रथम चरण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फ्री में मोबाइल दिए जाएंगे। इसके बाद अन्य लाभार्थियों को मोबाइल वितरण करने की प्रक्रिया की जाएगी।

Rajasthan Free Mobile Yojana List के तहत महिलाओं को अपना नाम शामिल करने के लिए किसी भी तरह का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं करवाना होगा। क्योंकि इस लिस्ट में सरकार द्वारा खुद ही चिरंजीवी योजना की पात्र महिलाओं और जनाधार कार्ड धारक महिलाओं का नाम शामिल किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा इस लिस्ट के माध्यम से पात्र महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए 1200  करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना

28th July Update:- 10 अगस्त से इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के नाम से किया जाएगा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बजट में चिरंजीवी परिवारों की महिला मुख्य को स्मार्टफोन देने के लिए मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना की घोषणा की गई थी। इस योजना का क्रियान्वयन इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के नाम से किया जाएगा। योजना के प्रथम चरण में 40 लाख महिला लाभार्थियों को स्मार्टफोन व डाटा सिम देने के लिए 10 अगस्त से शिविर लगाए जाएंगे। लाभार्थियों को 10 अगस्त 2023 राजस्थान फ्री मोबाइल योजना का लाभ मिलना आरंभ होगा। महिला मुखिया को इस योजना के अंतर्गत एकमुश्त डीबीटी के माध्यम से लाभ दिया जाएगा। दिए गए स्मार्टफोन से लाभार्थियों के परिवार एवं दूर-दराज में पढ़ रही छात्राओं की सुरक्षा के साथ वंचित और कमजोर वर्ग की विभिन योजना के बारे में आसानी से जानकारी मिल सकेगी।

महिलाओं एवं बेटियों को राजस्थान सरकार द्वारा डिजिटल साक्षर किया जा सकेगा। लाभार्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने प्रशासन को शिविरों की संख्या तथा स्थान का निर्णय करने को कहा है। मानसून को देखते हुए शिविरों के स्थान के चयन में मोबाइल सुरक्षाए, यातायात प्रबंधन, कानून व्यवस्था, इंटरनेट कनेक्टिविटी की उपलब्धता, पार्किंग भवन आदि का ध्यान रखना होगा। 

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट के बारे में जानकारी

लेख का विषयRajasthan Free Mobile Yojana List
जारी की जाएगीराजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थीचिरंजीवी योजना के तहत शामिल और जनाधार कार्ड धारक महिलाएं
उद्देश्यफ्री में मोबाइल देकर महिलाओं को डिजिटल बनाना
साल2023
योजना का प्रकारराज्य सरकारी योजना
लिस्ट देखने की प्रक्रियाOnline
अधिकारिक वेबसाइटhttps://rajasthan.gov.in/

Rajasthan Free Mobile Yojana List के लाभ

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा Rajasthan Free Mobile Yojana List का लाभ 1 करोड़ 35 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया और जनाधार कार्ड धारक महिलाओं को दिया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से पात्र महिलाओं को निशुल्क स्मार्टफोन दिए जाएंगे जिनमें 3 साल तक हर महीने 5gb डाटा की सुविधा, लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा और असीमित मोबाइल सिम की सुविधा दी जाएगी।
  • सरकार द्वारा इस लिस्ट का लाभ देने का करने का मुख्य लक्ष्य महिलाओं को स्मार्टफोन देकर उन तक सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली योजनाओं एवं सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है।
  • Rajasthan Free Mobile Yojana List का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाओं को किसी भी तरह का कोई पंजीकरण करने या करवाने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि सरकार द्वारा खुद  ही इस लिस्ट पात्र लाभार्थी महिलाओं का नाम जोड़ जाएगा।
  • इन मोबाइलों में राज्य सरकार की विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं के ऐप इनबिल्ट होंगे। वर्तमान समय में राज्य सरकार की 28 फ्लेगशिप योजनाएं हैं।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट मे अपना नाम जांचने की प्रक्रिया

हम आपको नीचे राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में आपका नाम शामिल होगा या नहीं यह देखने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं। आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके यह देखना होगा कि चिरंजीवी योजना के तहत आपका नाम शामिल है या नहीं। अगर आपका नाम इस योजना के तहत शामिल होगा तो आपको नाम राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में भी शामिल किया  जाएगा।

  • सबसे पहले आपको राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट की Official Website पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का Home Page खुलकर आ जाएगा।
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजें के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज Open होकर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको जन आधार नंबर दर्ज करके Search के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे आपको आपके पिता का नाम, आपका नाम, एलिजिबिलिटी स्टेटस आदि स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • यदि आपके एलिजिबिलिटी स्टेटस के अंतर्गत Yes लिखा है  आपको Rajasthan Free Mobile Yojana List में शामिल किया  जाएगा।

Author Profile

Desk
Desk

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *