राजस्थान, छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है. मुख्य निर्वाचन आयोग ने दोपहर 12:00 बजे दिल्ली के रंग भवन ऑडिटोरियम में प्रेस वार्ता बुलाई है.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान, छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है. मुख्य निर्वाचन आयोग ने दोपहर 12:00 बजे दिल्ली के रंग भवन ऑडिटोरियम में प्रेस वार्ता बुलाई है. इस दौरान देश के पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान हो सकता है.
दरअसल राजस्थान समेय पांचों राज्यों में चुनाव आयोग का दौरा पूरा हो चुका है. जिसके बाद दिल्ली में अंतिम समीक्षा बैठक भी हो चुकी है. लिहाजा ऐसे में सोमवार को चुनाव आयोग राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव की घोषणा कर सकता है और इसी के साथ ही इन सभी राज्यों में आदर्श आचार संहिता लग जाएगी.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार देर शाम राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राजस्थानवासियों के हित में कई विषयों पर चर्चा की. दूसरी ओर भाजपा और कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुके हैं. जहां दोनों ही पार्टियों में टिकट को लेकर आखिरी कसरत का दौर जारी है तो वहीं कुछ अन्य दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है.
Author Profile
Latest entries
- इलेक्शनSeptember 12, 2024‘सीक्रेट बैलेट करा लें, दिमाग के दरवाजे खुल जाएंगे…’, राहुल गांधी के बयान पर बोले LG मनोज सिन्हा
- इलेक्शनSeptember 12, 2024टेरर फंडिंग के आरोपी इंजीनियर राशिद के चुनाव प्रचार से किसे फायदा किसे होगा नुकसान? AIP पार्टी जम्मू-कश्मीर में बनेगी गेमचेंजर?
- खेल जगतJune 29, 2024IND vs SA Final Live: भारत ने फाइनल में जीता टॉस, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग चुनी
- UncategorizedMarch 30, 2024जब पहली बार मिले थे अटल-आडवाणी… ऐसे बनी थी देश की मशहूर सियासी जोड़ी