5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव की तारीखों की घोषणा की.
Vidhan Sabha Chunav Date Announced: 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव की तारीखों की घोषणा की. जान लें कि एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 5 राज्यों की 679 विधानसभी सीटों पर चुनाव होना है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 5 राज्यों की 679 विधानसभी सीटों पर चुनाव होना है. मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़ वोटर्स हैं. राजस्थान में 5.25 करोड़ मतदाता हैं. छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़ मतदाता वोट करेंगे. मिजोरम में 8.25 लाख वोटर मतदान करेंगे. इन राज्यों में 60.2 लाख वोटर ऐसे हैं जो पहली बार वोट करेंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आगे कहा कि 5 राज्यों में 7.8 करोड़ महिला वोटर हैं. 23.6 नई महिला मतदाता इस बार वोट करेंगी. चुनाव आयोग ने सभी 5 राज्यों का दौरा किया. हमने पार्टी के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. पोलिंग सेंटर पर हर सुविधा होगी. वरिष्ठ नागरिक घर से वोट दे सकेंगे. 80 साल से ज्यादा उम्र के वोटर्स की संख्या 24.7 लाख है. कंट्रोल रूम से हर पोलिंग बूथ की निगरानी होगी. 1 लाख 77 हजार पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. वोटिंग के 2 दिन पहले प्रचार थम जाएगा.
राजीव कुमार ने कहा कि सरकारी कर्मचारी ईसी के निर्देश पर काम करेंगे. c VIGIL ऐप के जरिए चुनाव में हो रही गड़बड़ी की शिकायत कर सकते हैं. शिकायत मिलने पर 100 मिनट में एक्शन होगा. 2 किलोमीटर के दायरे में पोलिंग बूथ होगा. चुनाव के दौरान सरकार कोई घोषणा नहीं कर सकेगी. 17 अक्टूबर तक वोटर लिस्ट जारी होगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 5 राज्यों में 940 चेकपोस्ट बनाए गए हैं. हर चीज पर नजर रहेगी. हर चेकपोस्ट पर अलग-अलग एजेंसियां रहेंगी. सभी एजेंसियां मिलकर काम करेंगी. महिला वोटर्स के लिए पोलिंग पर बूथ पर महिला स्टाफ रहेगा. पोस्टल बैलेट के नियम में बदलाव हुआ है. पोस्ट पोल की शिकायत के बाद बदलाव हुआ है.
राजीव कुमार ने कहा कि मिजोरम में 7 नवंबर को चुनाव होगा. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होगा. पहला तरण 7 नवंबर और दूसरा चरण 17 नवंबर को होगा. राजस्थान में एक चरण में चुनाव होगा. यहां 23 नवंबर को चुनाव होगा. सभी 5 राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
Author Profile

Latest entries
इलेक्शनSeptember 12, 2024‘सीक्रेट बैलेट करा लें, दिमाग के दरवाजे खुल जाएंगे…’, राहुल गांधी के बयान पर बोले LG मनोज सिन्हा
इलेक्शनSeptember 12, 2024टेरर फंडिंग के आरोपी इंजीनियर राशिद के चुनाव प्रचार से किसे फायदा किसे होगा नुकसान? AIP पार्टी जम्मू-कश्मीर में बनेगी गेमचेंजर?
खेल जगतJune 29, 2024IND vs SA Final Live: भारत ने फाइनल में जीता टॉस, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग चुनी
UncategorizedMarch 30, 2024जब पहली बार मिले थे अटल-आडवाणी… ऐसे बनी थी देश की मशहूर सियासी जोड़ी