Chanakya Niti: चाणक्य नीति में दोस्ती और दोस्त को लेकर विस्तार से वर्णन किया गया है. चाणक्य ने बताया है कि दोस्ती का हाथ बढ़ाने से पहले किन चीजों पर गौर करना चाहिए, ताकि भविष्य में धोखा न खाएं.
Friendship Day 2023, Chanakya Niti: जिंदगी में दोस्ती का रिश्ता हम खुद बनाते हैं. कहते हैं अगर जीवन में सिर्फ एक भी सच्चा दोस्त मिल जाए तो जिंदगी संवर जाती है, व्यक्ति कभी खुद को अकेला नहीं पाता और न ही अपने मार्ग से भटकता है. वहीं अगर गलत लोगों की संगति मिल जाए तो जीवन बर्बाद भी हो जाता है, क्योंकि झूठे और स्वार्थी हजारों दोस्तों के मुकाबले एक सच्चा दोस्त ही काफी होता है.
चाणक्य नीति में दोस्ती और दोस्त को लेकर विस्तार से वर्णन किया गया है. चाणक्य ने बताया है कि दोस्ती का हाथ बढ़ाने से पहले किन चीजों पर गौर करना चाहिए, ताकि भविष्य में धोखा न खाएं.
ये है असली दोस्ती की पहचान
हमारे आसपास कई लोग होते हैं, जिन्हें हम दोस्त कहते हैं, लेकिन सच्चा दोस्त वही होता है जो मुश्किल समय में भी साथ खड़ा रहता है, इसलिए दोस्त का चयन करते समय बहुत सावधानी रखनी चाहिए. चाणख्य कहते हैं कि जो दिखावे का ढोंक करें, स्वार्थ के लिए आपसे दोस्ती का हाथ बढ़ाए उससे कोसों दूर रहना अच्छा है. चाणक्य ने कहा है कि संकट में कभी आंसू निकले तो खुद पोंछ लेना अच्छा है, दूसरे पोंछने आएंगे तो सौदा करेंगे
नमक की तरह होते हैं सच्चे दोस्त
चाणक्य के अनुसार मिठी बात करने वाले चापलुस होते हैं और जो नमक की तरह कड़वे सत्य से रूबरू कराए, व्यक्ति को उसकी गलतियां बताए वही असली दोस्त कहलाते हैं, क्योंकि यह अपना नहीं आपका भला चाहते हैं इसलिए चाणक्य कहते हैं कि मिठाई में तो अक्सर कीड़े पड़ जाते हैं लेकिन इतिहास गवाह है कि आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े.
दोस्त बनाने से पहले देखें ये चीज
दोस्त बनाने से पहले उसके व्यवहार, चरित्र और विचारों पर जरुर गौर करें. वह दूसरों के बारे में क्या विचार रखता है, अपने हित के लिए दूसरों को हानि पहुंचाने वाला व्यवहार तो नहीं है. ऐसे लोगों आपके सामने कुछ और होते हैं पीठ पीछे कुछ और. चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति के जन्म से आने वाले गुणों को नहीं बदला जा सकता, क्योंकि नीम के पेड़ पर दूध का अभिषेक करने पर भी वो कड़वा ही रहेगा, गुड़ नहीं बन जाएगा. कहने का अर्थ है बुरे लोगों की सोच, संगत हमें भी उनकी तरह बना देती है.
- Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि https://desertdarshan.in/ किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Author Profile
Latest entries
- इलेक्शनSeptember 12, 2024‘सीक्रेट बैलेट करा लें, दिमाग के दरवाजे खुल जाएंगे…’, राहुल गांधी के बयान पर बोले LG मनोज सिन्हा
- इलेक्शनSeptember 12, 2024टेरर फंडिंग के आरोपी इंजीनियर राशिद के चुनाव प्रचार से किसे फायदा किसे होगा नुकसान? AIP पार्टी जम्मू-कश्मीर में बनेगी गेमचेंजर?
- खेल जगतJune 29, 2024IND vs SA Final Live: भारत ने फाइनल में जीता टॉस, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग चुनी
- UncategorizedMarch 30, 2024जब पहली बार मिले थे अटल-आडवाणी… ऐसे बनी थी देश की मशहूर सियासी जोड़ी