IND vs SA Final T20 World Cup 2024 Live Score: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का वह दिन आ गया जिसका इंतजार करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों था. शनिवार (29 जून) को फाइनल में भारत के सामने साउथ अफ्रीका की टीम है. इस टूर्नामेंट की दो अजेय टीमों के बीच खिताबी मुकाबला है.

India vs South Africa T20 World Cup Final 2024 Live Score Updates: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का वह दिन आ गया जिसका इंतजार करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों था. शनिवार (29 जून) को फाइनल में भारत के सामने साउथ अफ्रीका की टीम है. इस टूर्नामेंट की दो अजेय टीमों के बीच खिताबी मुकाबला है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. उन्होंने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया. साउथ अफ्रीका भी उसी टीम के साथ मैच में उतरी है.
भारत ग्रुप राउंड, सुपर-8 और सेमीफाइनल में नहीं हारा. दूसरी ओर, अफ्रीकी टीम ने भी इस कमाल दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई है. भारत 2014 के बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था. तब उसे श्रीलंका ने हराया था. टीम इंडिया 2007 में चैंपियन बनी थी. साउथ अफ्रीका की बात करें तो वह पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप (वनडे या टी20) के फाइनल में जगह बनाने में सफल हुआ है.
फाइनल तक भारत की सफर की बात करें तो उसने ग्रुप ए में आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका को हराया था. कनाडा के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. सुपर-8 में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को हराया था. इसके बाद सेमीफाइनल में इंग्लैंड को शिकस्त दी. साउथ अफ्रीका की बात करें तो उसने बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल और नीदरलैंड को हराया. इसके बाद सुपर-8 में उसने वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और अमेरिका को हराया. सेमीफाइनल अफगानिस्तान को परास्त किया.
Author Profile

Latest entries
इलेक्शनSeptember 12, 2024‘सीक्रेट बैलेट करा लें, दिमाग के दरवाजे खुल जाएंगे…’, राहुल गांधी के बयान पर बोले LG मनोज सिन्हा
इलेक्शनSeptember 12, 2024टेरर फंडिंग के आरोपी इंजीनियर राशिद के चुनाव प्रचार से किसे फायदा किसे होगा नुकसान? AIP पार्टी जम्मू-कश्मीर में बनेगी गेमचेंजर?
खेल जगतJune 29, 2024IND vs SA Final Live: भारत ने फाइनल में जीता टॉस, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग चुनी
UncategorizedMarch 30, 2024जब पहली बार मिले थे अटल-आडवाणी… ऐसे बनी थी देश की मशहूर सियासी जोड़ी