कुमावत समाज फलसुण्ड ने प्रतिभा सम्मान समारोह का किया आयोजन।

कुमावत समाज की और से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्वामी जी की ढाणी परमपुज्य मंहत श्री रावलपूरी जी महाराज के सानिध्य में फलसुण्ड कस्बे में कुमावत समाज की और से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभावान छात्राओं के कक्षा 12 वीं में उत्कर्ष्ठ प्रदर्शन करके आपने समाज व अपने माता पिता तथा गुरूजनों नाम रोशन किया। कक्षा 12 वीं में कला संकाय में सुमिता चांदोरा पिता बाबुराम, खुमाणसर ने 92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

तथा विमला चांदोरा पिता विराराम अध्यापक (संविदा) गोमाणियों की ढाणी फलसुण्ड़ ने 84.60 प्रतिशत तथा शिवा बोरावट पिता देवाराम बोरावट रावतपुरा ने 83.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। छात्राओं ने सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरूजनों को दिया। जिन्होने विकट परिस्थितियों में पढनें हेतु प्रोत्साहित किया। आरकेएसके के काउसलर के निरंतर प्रोत्साहन से सफलता हासिल की है। छात्राओं का सपने आसमान से भी बडें है सभी प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है।

प्रतिभा सम्मान समारोह में जसवंत सिंह जोधा सरपंच भुर्जगढ़, स्वाईराम जी सरपंच प्रभुपुरा, सुनील टाक कांउसलर, अमन जी सरेलिया का दुपटा पहनाकर सम्मान किया गया। हजारी राम कुमावत जी ने प्रतिभावान छात्रा सुमिता चांदोरा को 11000 ग्यारह हजार रूपये का चैक भेंट किया तथा विमला चांदोरा को 2100 इक्कीस सो रूपये का चैक भेंट किया तथा शिवा बोरावट को 2100 इक्कीस सो रूपये का चैक भेंट कर समानित किया गया। समाज के अन्य लोगों ने 5100, 2100, 1100, 500 रूपये के नगद उपहार देकर बालिकाओं का होंसला बढाया तथा आगे बढने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में अर्जुन कुमावत, भोमाराम कुमावत, हजारी कुमावत, धर्माराम कुमावत पाटोदी ,हुकमाराम, सांगाराम, छतारामजी, प्रभुराम, लच्छाराम, खेंगारराम, जुझाराम, चांदाराम, गुलाबाराम, पुरखाराम, रूपाराम, आईदानराम कुमावत सहित फलसुण्ड के सभी समाज के अनेक गणमान्य नागरिको ने कार्यक्रम में अपने बच्चों के उत्साहवर्धन व सुनहरे भविष्य के सपनों को साकार हेतु कार्यक्रम मे हिस्सा लेकर चामुण्डा़ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Author Profile

Sunil Kumar Tak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *