Clash on Kabutaron ka Chowk in Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर में सोमवार देर रात हुए बवाल के बाद आज फिर पथराव हुआ है. दो समुदाय में विवाद का मामला जोधपुर के कबूतरों का चौक पर सामने आया है, जहां दो गुटों में पथराव हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल को शांत कराया. बता दें कि इससे पहले दो गुटों के बीच सोमवार देर रात जालौरी गेट पर झड़प हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ चल रही है.

 

नमाज के बाद पुलिस पर पथराव
जालौरी गेट पर हुई हिंसा के बाद इलाके में तनावपूर्ण हालात हैं, जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है. ईद के मौके पर मंगलवार को नमाज के बाद समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इलाके में सभी इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं.

 

 

कैसे शुरू हुआ दो गुटों के बीच विवाद?
दरअसल, जोधपुर में इन दिनों तीन दिवसीय परशुराम जयंती महोत्सव चल रहा है और उसी कड़ी में जोधपुर के जालौरी गेट चौराहे पर स्वर्गीय बालमुकंद की बिस्सा के चौराहे पर भगवा ध्वज फहराए हुए थे, जिसको लेकर प्रशासन ने ब्राह्मण समाज से अनुरोध कर सोमवार को दोपहर में भगवा ध्वज उतरवा लिए थे, लेकिन रात होते-होते अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी के प्रतिमा पर चढ़कर ध्वजा लगाकर उनके चेहरे को टेप से ढक दिया था.

इस बात को लेकर स्वर्गीय स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा के रिश्तेदार और अन्य लोगों ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से इस्लामिक ध्वजा उतारने को बोला तभी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने हिंदू संगठनों के लोगों पर हमला कर दिया और पूरी तरह से उन्हें पीटा, जिसके बाद हिंदू संगठनों के लोग बचने के लिए पास स्थित पुलिस चौकी में पहुंचे. लेकिन, अल्पसंख्यकों की भीड़ ने पुलिस चौकी में ही तोड़फोड़ कर दी और हिंदू संगठनों के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी.

जोधपुर के जालौरी गेट पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर के जालौरी गेट पहुंचे हैं, जहां सोमवार देर रात दो गुटों में झड़प के बाद पथराव हुआ था. गजेंद्र सिंह शेखावत ने जालौरी गेट पर स्थानीय लोगों से बात की, जहां लोगों ने उन्हें बताया कि रात में कुछ लोग जालौरी गेट पर पथराव कर रहे थे. उस वक्त पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. जिसके बाद गजेंद्र शेखावत थोड़ी देर धरने पर बैठ गए और कार्रवाई की मांग की.

सीएम गहलोत ने निरस्त किया जन्मदिन का कार्यक्रम
जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आवास पर आयोजित जन्मदिन के कार्यक्रम को निरस्त कर दिया है. सीएम गहलोत सभी कार्यक्रमों को बीच में छोड़कर मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे हैं और कानून व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. गृह विभाग और पुलिस डिपार्टमेंट के अधिकारी भी सीएमओ पहुंच गए हैं. इसके अलावा सीएम अशोक गहलोत जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव को लेकर लगातार अधिकारियों से फीडबैक ले रहे हैं.|

Author Profile

Desk
Desk

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *