इस्लामाबाद, 12 अगस्त (आईएएनएस)। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग तीन वर्षों में अपने न्यूनतम स्तर पर गिरकर 5 अगस्त तक 7.83 अरब डॉलर पर पहुंच चुका है, जो इससे एक सप्ताह पहले कर्ज भुगतान पर 8.385 अरब डॉलर था। स्थानीय मीडिया के अनुसार, केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
द न्यूज ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान द्वारा रखे गए विदेशी भंडार में ऋण भुगतान में वृद्धि और बाहरी वित्तपोषण की कमी के कारण साप्ताहिक आधार पर 55.5 करोड़ डॉलर या 6.6 प्रतिशत की गिरावट आई है।
केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि अक्टूबर 2019 के बाद से भंडार अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया है।
पाकिस्तान का कुल लिक्विड विदेशी भंडार 64.8 करोड़ डॉलर या 4.6 प्रतिशत गिरकर 13.561 अरब डॉलर रह गया है, जबकि वाणिज्यिक बैंकों का भंडार 1.6 प्रतिशत गिरकर 5.730 अरब डॉलर हो गया है।
एसबीपी के पास उपलब्ध भंडार एक महीने के आयात से थोड़ा अधिक कवर करने के लिए पर्याप्त है।
एसबीपी ने एक बयान में कहा कि रिवर्स में कमी बाहरी ऋण भुगतान के कारण हुई थी।
केंद्रीय बैंक ने कहा, इस महीने के अगले तीन हफ्तों के दौरान ऋण चुकौती मध्यम होने की उम्मीद है। वास्तव में, अगस्त महीने के लिए ऋण चुकौती का लगभग तीन-चौथाई पहले सप्ताह के दौरान केंद्रित था।
द न्यूज ने बताया कि ताजा विदेशी मुद्रा भंडार का यह आंकड़ा ऐसे समय पर सामने आया है, जब 6 अरब डॉलर के अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष कार्यक्रम के रुके हुए भंडार के तेजी से घटने के साथ देश कम होते जा रहे बाहरी धन जैसे संकट का सामना कर रहा है और भंडार तेजी से घट रहा है।
हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि आईएमएफ कार्यक्रम फिर से शुरू हो गया है और घटते विदेशी भंडार को बढ़ाने में मदद करने के लिए गिरते आयात के बीच चालू खाता घाटा कम होने की उम्मीद है।
—आईएएनएस
Author Profile
Latest entries
- इलेक्शनSeptember 12, 2024‘सीक्रेट बैलेट करा लें, दिमाग के दरवाजे खुल जाएंगे…’, राहुल गांधी के बयान पर बोले LG मनोज सिन्हा
- इलेक्शनSeptember 12, 2024टेरर फंडिंग के आरोपी इंजीनियर राशिद के चुनाव प्रचार से किसे फायदा किसे होगा नुकसान? AIP पार्टी जम्मू-कश्मीर में बनेगी गेमचेंजर?
- खेल जगतJune 29, 2024IND vs SA Final Live: भारत ने फाइनल में जीता टॉस, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग चुनी
- UncategorizedMarch 30, 2024जब पहली बार मिले थे अटल-आडवाणी… ऐसे बनी थी देश की मशहूर सियासी जोड़ी