हजारों की तादाद में किसान पहुंचे फलसुंड तहसील मुख्यालय, फसल बीमा योजना में घोटाला करने वाले व्यवस्थापकों को गिरफ्तार करने की कर रहे मांग, जोरदार नारेबाजी के साथ क्षेत्र के किसान हुए एकत्रित, 2016 से 2022 फसल बीमा योजना में जमकर घोटाले का आरोप, फलसुंड, स्वामीजी की ढाणी, पदमपुरा, भूर्जगढ़, मानासर ग्राम सहकारी समितियों में घोटाले का आरोप, फलसुंड थाना में पांच ग्राम सहकारी समितियों के खिलाफ हो रखा मुकदमा दर्ज, हालांकि राज्य सरकार ने पूरे मामले की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी का किया गठन, लेकिन किसानों का गुस्सा शांत होता नहीं आ रहा नजर, जांच कमेटी के अध्यक्ष भणियाणा उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व हो रही मामले की जांच

हजारों की तादाद में किसान पहुंचे फलसुंड तहसील मुख्यालय

जोरदार नारेबाजी के साथ क्षेत्र के किसान हुए एकत्रित, 2016 से 2022 फसल बीमा योजना में जमकर घोटाले का आरोप, फलसुंड, स्वामीजी की ढाणी, पदमपुरा, भूर्जगढ़, मानासर ग्राम सहकारी समितियों में घोटाले का आरोप,

जोरदार नारेबाजी के साथ क्षेत्र के किसान हुए एकत्रित, 2016 से 2022 फसल बीमा योजना में जमकर घोटाले का आरोप, फलसुंड, स्वामीजी की ढाणी, पदमपुरा, भूर्जगढ़, मानासर ग्राम सहकारी समितियों में घोटाले का आरोप,

Author Profile

Desert Darshan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *