राजस्थान गृह विभाग में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. गृह विभाग का जिम्मा अब एसीएस के बजाय प्रमुख सचिव को मिला है. एसीएस गृह अभय कुमार का भी तबादला हुआ है. अभय कुमार करीब 26 महीने तक गृह विभाग में एसीएस रहे. अभय कुमार की जगह प्रमुख सचिव आनंद कुमार को गृह विभाग का जिम्मा मिला है.
Jaipur: सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल कर दिया है. सरकार के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन 30 अधिकारियों को बदल दिया गया है. जिसमें राजस्व विभाग देख रहे आनंद कुमार को गृह विभाग में प्रमुख सचिव लगाया गया है. इसके साथ ही राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी इन्हें दी गई हैं.
कार्मिक विभाग की ओर से जारी की गई सूची में अपर्णा अरोड़ा को आनंद कुमार की जगह राजस्व विभाग में प्रमुख सचिव लगाया गया है. इसके साथ ही नवीन महाजन को पीडल्यूडी से प्रदूषण नियंत्रण मंडल में अध्यक्ष पद पर लगाया गया है. सरकार की ओर से जारी तबादला सूची में 6 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. इसके साथ ही 4 जिलों में कलेक्टर बदले गए हैं.
अभय कुमार की जगह प्रमुख सचिव आनंद कुमार को गृह विभाग का जिम्मा मिला है. इधर भानु प्रकाश एटरू को गृह सचिव के पद पर लगाया गया है. इससे पहले एटरू के पास गृह सचिव का अतिरिक्त चार्ज था. गृह विभाग में फ़िलहाल 4 आईएएस का पदस्थापन है.
इन आईएएस का हुआ तबादला
अभय कुमार- एसीएस पंचायतीराज, उपभोक्ता मामले
अपर्णा अरोड़ा- प्रमुख सचिव राजस्व विभाग
संदीप वर्मा- प्रमुख सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी
आनंद कुमार- प्रमुख सचिव गृह, रक्षा, जेल
नवीन महाजन- अध्यक्ष, राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल
वैभव गालरिया- प्रमुख सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग
टी रविकांत- प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग
विकास सीताराम भाले- सचिव, श्रम विभाग
आशुतोष एटी पेडनेकर- अध्यक्ष एवं एमडी, राजस्थान राज्य
भानू प्रकाश एटरू- सचिव गृह विभाग जयपुर
डॉ नीरज कुमार- संभागीय आयुक्त बीकानेर
शुचि त्यागी- सीईओ, स्टेट हैल्थ इंश्योरेंस एजेंसी
अंतर सिंह नेहरा- संभागीय आयुक्त जयपुर
करण सिंह- एमडी, राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड
परमेश्वर लाल- एमडी, राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम जयपुर
रूक्मणि रियार- जिला कलेक्टर हनुमानगढ़
नथमल डिडेल- एमडी, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम
प्रदीप के गंवाडे- आयुक्त उपनिवेशन विभाग जयपुर
एमएल चौहान- संयुक्त सचिव, उच्च शिक्षा विभाग जयपुर
लक्ष्मी नारायण मंत्री- जिला कलक्टर डूंगरपुर
सुनील शर्मा- आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग जयपुर
पुखराज सैन- आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय जयपुर
सौरभ स्वामी- जिला कलेक्टर श्रीगंगानगर
इंद्रजीत यादव- जिला कलेक्टर प्रतापगढ़
प्रताप सिंह- निदेशक स्वच्छ भारत मिशन जयपुर
डॉ मंजू- संयुक्त सचिव, उद्योग विभाग जयपुर
अर्तिका शुक्ला- संयुक्त सचिव उर्जा विभाग जयपुर
इन 6 आईएएस को अतिरिक्त चार्ज मिला
शिखर अग्रवाल- प्रमुख सचिव इंदिरा गांधी नगर विभाग, जल संसाधन विभाग
कृष्ण कुणाल- सचिव, पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग
भंवर लाल मेहरा- प्रशासक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर
ह्रदेश कुमार शर्मा- कार्यकारी निदेशक, रूडसीको
मेघराज सिंह रत्नू- पंजीयक सहकारिता विभाग
हरि मोहन मीणा- सचिव निशक्तजन
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में मुग्धा सिन्हा के केंद्र में जाने के बाद पद खाली चल रहा था, जहां अब रोडवेज से हटाकर संदीप वर्मा को वहां लगाया गया है. वहीं वैभव गालरिया को चिकित्सा शिक्षा विभाग की जगह अब पीडब्ल्यूडी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.
Author Profile
Latest entries
- इलेक्शनMarch 30, 2024जब पहली बार मिले थे अटल-आडवाणी… ऐसे बनी थी देश की मशहूर सियासी जोड़ी
- इलेक्शनOctober 5, 2023संजय सिंह राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश, अदालत ने ED से पूछा- फोन जब्त तो कस्टडी क्यों चाहिए
- जैसलमेरAugust 28, 2023फलसूण्ड : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में घोटाले का मामला
- इलेक्शनAugust 11, 2023Rajasthan Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस कर्नाटक मॉडल पर लड़ेगी चुनाव, CM गहलोत बोले, इस महीने जारी होगी कैंडिडेट लिस्ट