RPSC 2nd Grade Teacher Result 2023 Out: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सेकेंड ग्रेड टीचर परीक्षा 2023 के परिणाम अनाउंस कर दिए हैं. उम्मीदवार अपना रिजल्ट RPSC की ऑफीशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर नीचे दिए आसान स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं.
RPSC 2nd Grade Teacher Result 2023 Out: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने RPSC सेकेंड ग्रेड टीचर परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा अटेंड की हो, वो RPSC की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें, कि ये परीक्षा परिणाम सीनियर टीचर कांपटीटिव परीक्षा 2023 के हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स rpsc.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि ये रिजल्ट ग्रुप डी (Group D) के पहले पेपर जीके (GK) और सेकेंड पेपर मैथ्स के लिए जारी किए गए हैं.
इन तारीखों में हुई थी परीक्षा
बता दें, कि RPSC सेकेंड ग्रेड टीचर पद के लिए Group D पहले पेपर यानी GK का आयोजन 29 जनवरी को हुआ था. वहीं, पेपर-2 यानी मैथ्स का पेपर, 26 दिसंबर के दिन को हुआ था. अब इन्हीं पेपर्स के के परिणाम जारी किए गए हैं, जिन्हें जांचने के लिए कैंडिडेट्स नीचे बताए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
Read more: RPSC Result 2023: 2nd ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, रिजल्ट करें चेकऐसे चेक करें रिजल्ट
कैंडिडेट्स सबसे पहले नीचे दी गई ऑफीशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
इसके बाद यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिसमें ‘Provisional List Of Candidates for Eligibility Checking and Cut Off Marks for Sr. Teacher (Sec. Edu.) Comp. Exam – 2022 (Mathematics)’. लिखा होगा. बता दें कि ये लिंक आपको News Section के अंदर दिया जाएगा.
यहां पहुंचने के बाद एक PDF फाइल खुलेगी, इस PDF पर कैंडिडेट्स अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
बता दें कि कैंडिडेट्स इसे यहां से इसे चेक कर सकते हैं, डाउनलोड कर सकते हैं और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
इसके अलावा और किसी प्रकार की सूचना लेने के लिए केवल कैंडिडेट्स RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाएं.
इससे संबंधिक आगे की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही मिल सकेगी.
बताया जा रहा है कि TSP एरिया से 15 कैंडिडेट्स और नॉन-TSP एरिया से 905 कैंडिडेट्स प्रोविजनली इन्क्लूडेड कैंडिडेट्स की लिस्ट में शामिल किए गए हैं.
Author Profile
Latest entries
- इलेक्शनSeptember 12, 2024‘सीक्रेट बैलेट करा लें, दिमाग के दरवाजे खुल जाएंगे…’, राहुल गांधी के बयान पर बोले LG मनोज सिन्हा
- इलेक्शनSeptember 12, 2024टेरर फंडिंग के आरोपी इंजीनियर राशिद के चुनाव प्रचार से किसे फायदा किसे होगा नुकसान? AIP पार्टी जम्मू-कश्मीर में बनेगी गेमचेंजर?
- खेल जगतJune 29, 2024IND vs SA Final Live: भारत ने फाइनल में जीता टॉस, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग चुनी
- UncategorizedMarch 30, 2024जब पहली बार मिले थे अटल-आडवाणी… ऐसे बनी थी देश की मशहूर सियासी जोड़ी