संजय सिंह की कस्टडी पर सुनवाई पूरी, राउज एवेन्यू कोर्ट थोड़ी देर में सुनाएगी फैसला आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को शराब घोटाले में ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार किया था. रातभर उन्हें ईडी के हेडक्वार्टर में रखने के बाद दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को शराब घोटाले में ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार किया था. रातभर उन्हें ईडी के हेडक्वार्टर में रखने के बाद दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है. इस मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है. कोर्ट थोड़ी देर में फैसला सुनाएगा. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी से पूछा कि जब संजय सिंह के खिलाफ आपके पास पुख्ता सबूत थे, तो फिर गिरफ्तारी में इतना वक़्त क्यों लगाया? साथ ही पूछा कि पैसों के जिस लेनदेन की बात आप (ED) कर रहे हैं, तो मामला तो काफी पुराना है, फिर गिरफ्तारी में इतनी देरी क्यों?
वहीं जब ईडी ने संजय सिंह की 10 दिन की कस्टडी मांगी तो कोर्ट ने ईडी से पूछा कि संजय सिंह का फोन आपके पास जब्त है, तो कस्टडी क्यों चाहिए? कोर्ट में ईडी ने कहा कि इस मामले में बयान अभी दर्ज हुए हैं. दिनेश अरोड़ा के कर्मचारी ने बताया कि उसने 2 करोड़ रुपए संजय सिंह के घर दिए थे. इसके अलावा 1 करोड़ इंडो स्प्रिट के ऑफिस से लेकर भी संजय सिंह के घर दिए थे. कल (4 अक्टूबर 2023) जो सर्च हुई, उसमें डिजिटल एविडेंस मिला है. उसको लेकर कन्फ्रंट करना है. साथ ही ईडी ने कहा कि संजय सिंह का फोन हमने जब्त कर लिया है. इसमें कुछ कॉन्टैक्ट नंबर मिले हैं. हमें कुछ कन्फ्रंट कराना है.
इसके बाद कोर्ट ने पूछा कि फोन तो आपने ले ही लिया है. सीडीआर निकाल ही लेंगे, तो उसमें क्या कन्फ्रंट (आमना-सामना) करेंगे. ED ने कहा कि तीन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी ने कहा कि हमने 10 दिन की कस्टडी मांगी है, लेकिन बाद में कहा कि 7 दिन भी देंगे तो मंजूर है. संजय सिंह के वकील ने दी ये दलील संजय सिंह की ओर से पेश हुए सीनियर एडवोकेट मोहित माथुर ने कहा कि कुछ ऐसे मुकदमों में हैं, जिनमें जांच कभी पूरी नहीं होती. जांच का ये सिलसिला कभी नहीं रुकने वाला है. अब इस मामले में ED का स्टार गवाह दिनेश अरोड़ा है. वो ED और CBI दोनों मामलों में आरोपी था. दोनों ही मामलों में सरकारी गवाह बन गया है.
उसकी विश्वसनीयता सवालों के घेरे में है. मोहित माथुर ने दलील दी कि दिनेश अरोड़ा की क्रेडिबिलिटी पूरी तरह से संदिग्ध है. जांच एजेंसी जिसको पकड़ना चाहती है, उसको दिनेश अरोड़ा के बयान पर ही पकड़ लेती है. एक बार भी जांच एजेंसी ने समन नहीं किया. दिनेश अरोड़ा बार-बार अपना बयान भी बदल रहा है. एक अगस्त को जब इसी अदालत ने दिनेश अरोड़ा को ज़मानत दी तो उसके बाद से ही उसका टोन और अंदाज बदल गया. ‘दिनेश अरोड़ा के बदलते रुख पर गौर करें’ एडवोकेट माथुर ने कहा कि दिनेश अरोड़ा जब चाहे तब बयान देने लगते हैं.उन्होंने कोर्ट से कहा कि मैं आपसे विनती करता हूं कि आप दिनेश अरोड़ा के बदलते रुख पर गौर करें. उन्होंने एक बयान दिया, जो ईडी को पसंद नहीं आया. उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया. फिर उन्हें जमानत दे दी गई और उनके बयान दर्ज किए गए. माथुर ने कोर्ट से कहा कि वह बयान देखिए जो 14 अगस्त को दर्ज किया गया था.
- ‘सीक्रेट बैलेट करा लें, दिमाग के दरवाजे खुल जाएंगे…’, राहुल गांधी के बयान पर बोले LG मनोज सिन्हा
- टेरर फंडिंग के आरोपी इंजीनियर राशिद के चुनाव प्रचार से किसे फायदा किसे होगा नुकसान? AIP पार्टी जम्मू-कश्मीर में बनेगी गेमचेंजर?
- IND vs SA Final Live: भारत ने फाइनल में जीता टॉस, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग चुनी
- जब पहली बार मिले थे अटल-आडवाणी… ऐसे बनी थी देश की मशहूर सियासी जोड़ी
- जब पहली बार मिले थे अटल-आडवाणी… ऐसे बनी थी देश की मशहूर सियासी जोड़ी
कोर्ट में संजय सिंह बोले- मेरे लिए अलग कानून क्यों? कोर्ट में संजय सिंह ने कहा कि झूठ की कोई इंतेहा नहीं है. अमित अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया, मैं उनके लिए इतना अनजान था कि उसे मेरा नाम याद नहीं आया, लेकिन अचानक मेरा नाम याद आया. दिनेश अरोड़ा ने कई बार बयान दिया, उसको संजय सिंह का नाम याद नहीं आया. लेकिन अचानक इन्होंने क्या किया आप खुद समझ सकते हैं. अचानक क्या हुआ कि सबने मेरा नाम लिया?
संजय सिंह ने कोर्ट से कहा कि मैं हाथ जोड़ के विनती कर रहा हूं, अगर इनके आरोप में सच्चाई है तो मुझे कड़ी से कड़ी सजा दें. लेकिन ऐसे बेबुनियाद जांच करना कहां तक उचित है? मुझे एक बार भी बुलाया नहीं गया, मेरे लिए अलग कानून क्यों सर?
Author Profile
Latest entries
- इलेक्शनMarch 30, 2024जब पहली बार मिले थे अटल-आडवाणी… ऐसे बनी थी देश की मशहूर सियासी जोड़ी
- इलेक्शनOctober 5, 2023संजय सिंह राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश, अदालत ने ED से पूछा- फोन जब्त तो कस्टडी क्यों चाहिए
- जैसलमेरAugust 28, 2023फलसूण्ड : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में घोटाले का मामला
- इलेक्शनAugust 11, 2023Rajasthan Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस कर्नाटक मॉडल पर लड़ेगी चुनाव, CM गहलोत बोले, इस महीने जारी होगी कैंडिडेट लिस्ट