Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम अपने एक खिलाड़ी को बुरी तरह मिस करेगी, जिसे सेलेक्टर्स ने इस बड़े टूर्नामेंट में खेलने के लायक ही नहीं समझा और अब ये खिलाड़ी रनों की बरसात से तहलका मचा रहा है.

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम अपने एक खिलाड़ी को बुरी तरह मिस करेगी, जिसे सेलेक्टर्स ने इस बड़े टूर्नामेंट में खेलने के लायक ही नहीं समझा और अब ये खिलाड़ी रनों की बरसात से तहलका मचा रहा है. टीम इंडिया इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खिलाकर बुरी तरह पछताएगी. टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने जा रहा है. भारत का पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा.

टी20 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी को नहीं खिलाकर पछताएगी टीम इंडिया!

टी20 वर्ल्ड कप में मिडिल ऑर्डर के विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को नहीं खिलाना सबसे बड़ी चूक साबित हो सकती है. ऐसे में हम ये अंदाजा लगा ही सकते हैं कि इस बार हम टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठा पाएंगे या नहीं. टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है. श्रेयस अय्यर अभी भारत में हैं और उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 191 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर ने इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है. 

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को क्यों भुगतना होगा बड़ा नुकसान?

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को श्रेयस अय्यर जैसे स्टाइलिश और विस्फोटक बल्लेबाज की कमी बहुत महसूस होगी. श्रेयस अय्यर अपनी कभी भी अचानक तेज और विस्फोटक बैटिंग के टैलेंट से मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं. श्रेयस अय्यर को टी20 वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुनकर सेलेक्टर्स ने बड़ी गलती कर दी. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अगर सूर्यकुमार यादव बैटिंग में फ्लॉप हो गए तो हम श्रेयस अय्यर को बहुत मिस करेंगे. मौजूदा टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर जैसा बल्लेबाज ही सूर्यकुमार यादव को टक्कर देता नजर आता है. 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का पूरा दल 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले

भारत बनाम पाकिस्तान – पहला मैच – 23 अक्टूबर (मेलबर्न)
भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप – दूसरा मैच – 27 अक्टूबर (सिडनी)
भारत बनाम साउथ अफ्रीका – तीसरा मैच – 30 अक्टूबर (पर्थ)
भारत बनाम बांग्लादेश- चौथा मैच – 2 नवंबर (एडिलेड)
भारत बनाम ग्रुप बी विनर- पांचवां मैच  – 6 नवंबर (मेलबर्न)

latest hindi news

Author Profile

Desk
Desk

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *